Ration card e- KYC avashyak news: जैसे कि आप सभी जानते हैं कि केंद्र सरकार की तरफ से राशन कार्ड धारकों को ई केवाईसी करवाना जरूरी कर दिया गया है अगर आपने ई-केवाईसी नहीं करवाई है तो आपका राशन कार्ड से नाम काट दिया जाएगा आप अपना ई- केवाईसी राशन कार्ड डीलर के पास जाकर करवा सकते हैं
जैसा कि आप सभी को पता है की ई -केवाईसी तक तो ठीक था लेकिन अब समस्या यह आ गई है कि जो व्यक्ति वहां रहते हैं उनका ई-केवाईसी कैसे होगा क्योंकि जो ई- केवाईसी हो रहा है वह केवल राशन डीलर के यहां ही हो रहा है अब उनका ई- केवाईसी कैसे होगा तो देखिए इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा एक महत्वपूर्ण सूचना जारी कर दी गई है जिसमें राशन कार्ड की ई केवाईसी करने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें
Ration Card E-KYC News: Overviews
Post Type | Sarkari Update |
E-kyc Last Date | 30 September 2024 |
Update Name | Ration Card E-KYC |
E-kyc Charge | NA |
E-KYC Mode | Offline |
किनको करना है E-KYC | राशन कार्ड के सभी धारक |
किनको नहीं करना है E-kyc | 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का |
जो व्यक्ति घर से बाहर रहते हैं उनका ई-केवाईसी कैसे करें?
Ration Card E-KYC News: घर से बाहर रहने वाले व्यक्तियों के लिए ई- केवाईसी को लेकर सरकार द्वारा महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है जिसमें बताया गया है राज्य के ऐसे कार्ड धारक जो किसी कारणवश बाहर रहकर अपनीअपनीआजीविका चला रहे हैं (इन बारह राज्यों/केन्द्रशासित प्रदेशों यथा-गुजरात, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, उड़ पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल को छोड़कर) कार्य/निवास कर रहें हैं, वे भी उक्त राज्य में ही अपने नजदीकी जन वितरण प्रणाली विक्रेता के पास जाकर अपना ई-के0वाई0सी0 (e-KYC)-आधार सीडिंग करा सकते हैं।
मतलब की इन आप किसी भी राज्य से हैं और अगर आप इन 12 राज्यों में किसी भी कारण वस कार्य या निवास करते हैं तो आपका ई केवाईसी इन राज्यों में नहीं होगा उसके लिए आपको अपने राज्य में या फिर इन 12 राज्यों को छोड़कर किसी भी राज्य में राशन डीलर के पास जाकर अपना राशन कार्ड ई केवाईसी आसानी से कर सकते हैं.
इन 12 राज्यों/केन्द्रशासित प्रदेशों में घर से बाहर रहने वालों का नहीं होगा राशन कार्ड ई केवाईसी
गुजरात | उड़ीसा | तेलंगाना |
हिमाचल प्रदेश | पुडुचेरी | उत्तराखंड |
झारखंड | राजस्थान | उत्तर प्रदेश |
कर्नाटक | तमिलनाडु | पश्चिम बंगाल |
क्या होगा अगर आप राशन कार्ड ई केवाईसी नहीं करवाओगे तो
Ration Card E-KYC Newsअगर आप अपना राशन कार्ड ई- केवाईसी नहीं करवाते हैं तो आपका ई केवाईसी न करवाने की वजह से राशन कार्ड बंद हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं है राशन कार्ड ई- केवाईसी करवाने की वजह से राशन कार्ड बंद नहीं होगा केवल उसमें से ई-केवाईसी नहीं करवा देने वाले व्यक्ति का राशन कार्ड में से नाम कट जाएगाअगर आपका राशन कार्ड ई केवाईसी नहीं हुआ है तो आप भी जल्दी से जल्दी अपना राशन कार्ड ई -केवाईसी करवा ले ताकि आपका नाम राशन कार्ड लिस्ट से नही कटे |
किन 12 राज्योें मे नहीं करवाना होगा Ration Card E KYC?
- यहां पर हम, आपको बताना चाहते है कि, इन 12 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों जैसे कि – गुजरात, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, उड़ीसा, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल मे रहने या काम करने वालो को राशन कार्ड की E KYC करने की जरुरत नहीं पडे़गी।
Ration Card E KYC New Notice – राशन कार्ड की E KYC कैसे करवायें?
- अपने – अपने राशन कार्ड की E KYC करवाने हेतु सबसे पहले आपको अपने राशन डीलर के पास जाना होगा और अपने आधार कार्ड व राशन कार्ड को प्रदान करना होगा और
- इसके बाद वे आपके राशन कार्ड का E KYC कर देंगें आदि।
उपरोक्त सभी बिंदुओं की मदद से हमने आपको विस्तार से पूूरी रिपोेर्ट के बारे मे बताया ताकि आप पूरी – पूरी रिपोर्ट का लाभ प्राप्त कर सकें।
क्यों है राशन कार्ड ई -केवाईसी जरूरी और कैसे करवाए
राशन कार्ड केवाईसी करवाने के लिए आपको अपने राशन डीलर के पास जाना होगा राशन डीलर के पास अपना आधार कार्ड अवश्य लेकर जाएं राशन डीलर आपके फिंगरप्रिंट और आधार कार्ड के द्वारा आपका राशन कार्ड ई -केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा कर देंगे
क्यों है जरूरी: राशन कार्ड धारकों को अपना आधार कार्ड राशन डीलर के पास इसलिए लेकर जाना जरूरी है क्योंकि अभी बहुत से ऐसे राशन कार्ड धारक है जिनके आधार कार्ड राशन कार्ड से लिंक नहीं है जिससे राशन कार्ड डाटा विभाग को राशन कार्ड प्रबंधन मे कई समस्या का सामना करना पड़ता है इस समस्या को हल करनेके लिए नया नियम जारी कर दिया गया है जिन राशन राशन कार्ड धारकों का आधार कार्ड राशन कार्ड से लिंक नहीं है उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है कई सारे राशन कार्ड धारक ऐसे हैं जिनका मृत्यु हो चुका है और उनके परिवार वाले अभी भी राशन कार्ड का लाभ उठाते हैं इसी को देखते हुए सरकार ने यह ई -केवाईसी का अभियान चलाया है इसमें जिनका ई केवाईसी नहीं होगा उनका राशन कार्ड से नाम काट दिया जाएगा.
हमें आशा है कि, आपको Ration Card E-KYC से जुड़ी सभी जानकारी आपको मिल गई होगी और हमको जितना जानकारी मिली थी उसके अनुसार आपको बताने की कोशिश की अगर आपको इस आर्टिकल से थोड़ी सी मदद मिली होगी तो कृपया आप हमारे सपोर्ट के लिए इसे लाइक और अपने दोस्तों में शेयर जरूर करे
राशन कार्ड की केवाईसी कैसे करते हैं?
राशन कार्ड eKYC करवाने के लिए आपको अपने नजदीकी राशन डीलर के पास जाना होगा। वहां जाते समय अपना आधार कार्ड अवश्य साथ लेकर जाएं। राशन डीलर से eKYC करवाने का अनुरोध करें
केवाईसी ऑनलाइन क्या है?
ई-केवाईसी या इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर अनिवार्य रूप से वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा केवाईसी किया जाता है। तो, eKYC तब होता है जब अधिकृत संगठन और एजेंट आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से ग्राहक की पहचान और पते को डिजिटल रूप से सत्यापित करते हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=9XL1JNmXd5Y&pp=ygUgUmF0aW9uIENhcmQgRS1LWUMgbmV3cyDgpIfgpKggMTI%3D